MS Dhoni shocked and morose after hearing Actor Sushant Singh Rajput's demise. Former India captain MS Dhoni was shattered and heartbroken to hear the demise of actor Sushant Singh Rajput on Sunday. This was after the 34-year-old actor was found dead at his Mumbai residence. Rajput had essayed the role of MS Dhoni in the 2016 film M.S. Dhoni: The Untold Story.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का सुशांत सिंह राजपूत से खास कनेक्शन था। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत की खबर सुनकर बॉलीवुड और खेल जगत सन्न रह गया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर शिखर धवन तक तमाम क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को श्रद्धांजलि दी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया। धोनी के बिजनेस मैनेजर और अच्छे दोस्त अरुण पांडे ने बताया है कि धोनी भी इस खबर से बहुत उदास हैं।
#MSDhoni #SushantSinghRajput #SushantSinghDeath